BSTC Course 2023 : बीएसटीसी कोर्स क्या है, Full Form, eligibility in Hindi

0

BSTC Full Form In Hindi : यदि आपको पढ़ने और पढ़ाने का शौक है तो आपने बीएसटीसी कोर्स के बारे में अवश्य ही सुना होगा। यह एक ऐसा कोर्स है जिसको Complete करने के बाद आप आसानी से अपने पढाने के शौक को पूरा कर सकते हैं। ऐसे में आपके इसी शौक को पूरा कराने के उद्देश्य से नई उड़ान के आज के इस लेख में हम आप के लिए BSTC Course से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये हैं। तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें और जाने की आखिर यह बीएसटीसी कोर्स क्या है, बीएसटीसी कोर्स की फुल फॉर्म क्या होता है?, इस कोर्स को कैसे किया जा सकता है, यह कितने साल का कोर्स है? तथा BSTC के लिए योग्यता और फायदे क्या-क्या है? इतना ही नही इस लेख में हम आपको BSTC Course के सब्जेक्ट और इस कोर्स से जुड़ी एज लिमिट जैसे और भी महत्वपूर्ण सवालों से भी रुबरु करायेंगे। तो आज का हमारा यह खास लेख को पूरा जरूर पढ़े।

बीएसटीसी कोर्स क्या है | what is BSTC Course in hindi :

राजस्थान मे प्राइमरी अध्यापक बनने के लिए बीएसटीसी (BSTC) एक पापुलर कोर्स है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को प्राइमरी टीचर बनने के लिए तैयार किया जाता है। यदि आप इस कोर्स को कंप्लीट कर लेते हैं तो आपके सामने प्राइमरी टीचर बनने की दरवाजे खुल जाते हैं। यदि आप वाकई में प्राइमरी टीचर बनने का शौक रखते हैं और आगे जाकर टीचिंग में ही अपना कैरियर तलाश रहे हैं तब तो आपको बीएसटीसी (BSTC) कोर्स को अवश्य कर ही लेना चाहिए।

बीएसटीसी कोर्स की फुल फॉर्म | BSTC Course Full Form In Hindi

आपके अध्यापक बनने के शौक को पूरा करने वाला बीएसटीसी का फुल फॉर्म बुनियादी विद्यालय शिक्षण प्रमाण पत्र है जबकि अग्रेजी भाषा में BSTC Course Full Form, Basic School Teaching Certificate होता है। यह एक ऐसा कोर्स है जिसमें आपको प्राथमिक कक्षाओं में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को पढाने के लिए ट्रेनिग प्रदान किया जाता है।

BSTC Course Full Form in hindi = बुनियादी विद्यालय शिक्षण प्रमाण पत्र
BSTC Course Full Form = Basic School Teaching Certificate
B = Basic
S= School
T= Teaching
C= Certificate

180 मिनट की परीक्षा में विभिन्न विषयों के कुल 200 सवालों का देना होता है सही जवाब :

किसी भी परीक्षा में बैठने से पहले आपको उस परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी होना अति आवश्यक हैं। जैसे कि इस परीक्षा में क्या विषय होगा, कितने अंक का होगा, किस प्रकार के प्रश्न आएंगे आदि। ऐसे में परीक्षा के नवीनतम पैटर्न को जानना और उसी के अनुसार योजना बनाकर तैयारी करना अति महत्वपूर्ण है। अब जबकि इस लेख मे हम बीएसटीसी कोर्स के बारे में चर्चा कर रहें है तो इस लेख में हम बीएसटीसी कोर्स के परीक्षा पैटर्न के बारे मे ही जानेंगे। BSTC की परीक्षाओं में आपको 180 मिनट में कुल 200 सवालों का सही जवाब देना होता है जो प्रत्येक प्रश्न 3 अंकों का होता है। इन प्रश्नों मे आपसे सामान्य जागरूकता, मानसिक क्षमता, शिक्षण योग्यता के अतिरिक्त भाषा विषयों के प्रश्न (जैसे हिंदी, अग्रेंजी तथा संस्कृति) पूछें जा सकते है।

क्र. स.विषयप्रश्नअंक
01.मानसिक क्षमता50150
02.सामान्य जागरूकता50150
03.शिक्षण योग्यता50150
04.अग्रेंजी2060
05.हिंदी/संस्कृति3090

बीएसटीसी (BSTC) कोर्स को अच्छे से समझ लेने के बाद अब आपके मन में यह सवाल आ रहे होंगे कि आखिर यह बीएसटीसी (BSTC) कोर्स करने की योग्यता क्या होती है। तो चलिए आगे हम BSTC कोर्स की योग्यता के बारे में जानते है।

बीएसटीसी कोर्स करने के लिए योग्यताएं | Eligibility for doing bstc course in hindi :

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि किसी भी कोर्स मे अप्लाई करने के लिए हमें एक न्यूनतम योग्यताओं की आवश्यकता होती है। बीएसटीसी (BSTC) कोर्स करने के लिए भी एक निश्चित योग्यताएं निर्धारित की गई है जिसके पूरा करने के उपरांत आप आसानी से इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते है। तो क्या क्या है बीएसटीसी कोर्स की आवश्यक योग्यताएं

  • उम्मीदवार राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • बीएसटीसी (BSTC) कोर्स में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को 50% या अधिक मार्क से किसी भी विषय के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयू 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयू 28 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। कुछ विशेष परिस्थितियों में उम्मीदवार की अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाती है।

बीएसटीसी कोर्स करने के फायदे | benefits of BSTC Course in hindi :

बीएसटीसी (BSTC) राजस्थान राज्य में प्राइमरी टीचर बनने का सबसे अच्छा कोर्स माना जाता है। इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आप आसानी से किसी भी Government या Private स्कूलों में बच्चों को पढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही साथ इस कोर्स को पूरी तरह से कम्पलीट करने के उपरांत आपके सामने राजस्थान में टीचिंग लाइन में कैरियर के अनेकों मार्ग खुल जाते है।

कैसे करे बीएसटीसी कोर्स के लिए आवेदन | how to apply bstc Course :

बीएसटीसी कोर्स के लिए आवेदन करने से पहले आपको सबसे पहले किसी भी विषय के साथ 10+2 की परीक्षा को पास आउट करना होगा। इसके बाद हर साल आयोजित होने वाली bstc entrance exam के सम्मलित होकर अच्छे अंकों (मेरिट) के साथ bstc entrance exam को क्वालीफाई करना होगा। यदि आपका नाम मेरिट लिस्ट में चयनित कर किया जाता है तो आपको मेरिट के आधार पर कॉलेज का आवंटन कर दिया जाता है।

यह है बीएसटीसी कोर्स के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया :

बीएसटीसी कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए कुछ स्टेप को फॉलो करते हुए आप आसानी से बीएसटीसी कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

  • Step No 1 : बीएसटीसी (BSTC) कोर्स मे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप बीएसटीसी के ऑफिसियली वेबसाइट पर विजिट करें।
  • Step No 2 : इसके बाद वेबसाइट पर मौजूद BSTC Online Application पर क्लिक करें। BSTC Online Application पर क्लिक करते ही आपके सामने BSTC का Online Application Form का विंडो खुल जाता है।
  • Step No 3 : अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दिए गए कैंडिडेट का नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर और आधार नंबर जैसे जरूरी जानकारियों को सही-सही भरते हुए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • Step No 4 : आप जैसे ही सबमिट बटन पर क्लिक करते है तो आपके सामने आवेदन शुल्क जमा करने का विंडो ओपन हो जाता है।
  • Step No 5 : अब अपना एक निश्चित आवेदन शुल्क जमा करे।
  • Step No 6 : आप जैसे ही आवेदन शुल्क जमा करते हैं तो आपके सामने एक नया विंडो खुल कर सामने आ जाता है। जहां पर आपको अपना पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना होता है।
  • Step No 7 : अब आपके सामने आपके द्वारा भरा गया आवेदन फार्म का रिव्यू प्राप्त होता है जहां पर आप अपने द्वारा भरे गए सभी जरूरी जानकारियों को चेक कर सकते हैं। यदि आपको लगता है कि आपके द्वारा भरा गया सभी जरूरी जानकारी सही है तो आप फाइनली सबमिट बटन पर क्लिक करते हुए फार्म को सम्मिलित कर सकते हैं।

अंतिम शब्द

उम्मीद करते हैं कि आपको आज का हमारा यह खास लेख काफी पसंद आया होगा और आप आसानी से BSTC Course को उसके Full Form, Eligibility और उसके परीक्षा पैटर्न के माध्यम से आसानी से जान गये होंगे। ऐसे ही और मजेदार जानकारियो के लिए हमारे साथ जुडे रहे और हां इस लेख को अपने दोस्तों के साथ नीचें दिये गये विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया Links के माध्यम से शेयर अवश्य करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.