डायबिटीज : जानिए इसके कारण, लक्षण एवं बचाव के तरीका

0

Diabetes Disease in hindi : आधुनिक भाग दौर तथा तेजी से बदलती हुई जीवनशैली, तनाव, चिंता और डिप्रेशन के कारण हमारे शरीर मे अनेकों प्रकार के बिमारियों ने घर कर गई है इन्हीं बीमारियों में से एक महत्वपूर्ण बीमारी है डायबिटीज जिन्हें आम बोलचाल की भाषा में मधुमेह या फिर शुगर के नाम से जाना जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट की माने तो दुनिया भर में तकरीबन 42 करोड़ से भी ज्यादा लोग डायबिटीज के चपेट में है और इनमें से अधिकांश लोग हमारे भारत से ही हैं। तो क्या है डायबिटीज, क्या है इस बीमारी के लक्षण एवं बचाव के तरीके इसी से संबंधित है हमारा आज का यह खास लेख। तो आज के हमारे इस खास लेख को पूरा जरूर पढ़ें और जाने आधुनिक जीवन शैली की वजह से तेजी से पैर पसार रहे इस महत्वपूर्ण बीमारी मधुमेह के बारे में

डायबिटीज क्या होता है | what is Diabetes in hindi

साधारण शब्दों में कहा जाए तो, जब हमारे ब्लड में ग्लूकोज की मात्रा सामान्य मात्रा से अधिक हो जाती है तो उस स्थिति को हम डायबिटीज के नाम से जानते हैं।

In simple words, when the amount of glucose in our blood exceeds the normal amount, then we know that condition as diabetes.

डायबिटीज के कारण | Reason of Diabetes in hindi

हमारे शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए हमारे शरीर में मौजूद अग्नाशय नामक अंग समय-समय पर इंसुलिन का स्त्राव करते हुए हमारे खून मे पाये जाने वाला ग्लूकोज की मात्रा को नियंत्रित करता रहता है। लेकिन बदलती जीवनशैली, तनाव, चिंता और डिप्रेशन के कारण हमारे शरीर की अग्नाशय से इंसुलिन का स्त्राव की मात्रा औसत से कम हो जाती है। जिसकी वजह से हमारे खून मे स्थिति ग्लूकोज की मात्रा बढ़ने लगती है। जिसके कारण धीरे धीरे हमारा शरीर मधुमेह या फिर शुगर की चपेट में आ जाता है।

डायबिटीज के लक्षण | Symptoms of Diabetes in hindi

डायबिटीज पेशेंट के अंदर निम्नलिखित लक्षण देखे जाते हैं

(क) बार-बार पेशाब का आना : यह डायबिटीज मरीजों का सबसे प्रमुख लक्षणों में से एक है। जब शरीर में आवश्यक से अधिक मात्रा में शुगर इकट्ठा हो जाता है तो यह शुगर पेशाब के रास्ते बाहर निकलता है जिस कारण मधुमेह रोगी को बार-बार पेशाब लगने की शिकायत देखी जाती है।

(ख) बार-बार प्यास का लगना : यह भी डायबिटीज मरीजों का सबसे प्रमुख लक्षणों में से एक है। चूंकि पेशाब के रास्ते ही हमारे शरीर का आवश्यकता से अधिक ग्लूकोज और पानी बाहर निकलता है जिसके कारण मधुमेह मरीजों को हमेशा प्यास लगने की शिकायत देखी जाती हैं।

(ग) शरीर के वजन का तेजी से गिरावट : शरीर के वजन में सामान्य दिनों की तुलना में अधिक तेजी से गिरावट मधुमेह बीमारी का एक प्रमुख लक्षणों में से एक हैं।

(घ) पूरे दिन थका-थका सा महसूस होना : भरपूर नींद लेने के बावजूद भी सुबह उठते ही नींद की शिकायत रहना तथा शरीर का थका-थका सा महसूस होना भी मधुमेह रोग का एक प्रमुख लक्षणों में से एक है।

(ड़) भूख मे बढोतरी : मधुमेह रोगियों में सामान्य व्यक्ति की तुलना में भूख की मात्रा ज्यादा देखी जाती है। अन्य दिनों की अपेक्षा मधुमेह मरीजों की भूख कई गुना बढ़ जाती है तथा उन्हें बार-बार खाने की इच्छा होती है।

(च) शरीर के घावों का देर से भरना : मधुमेह रोगियों में अक्सर यह शिकायत रहती है कि उनके शरीर पर लगे हुए चोट या घाव जल्दी नहीं भरते। उनके शरीर पर लगने वाले छोटी-छोटी खरोच भी धीरे-धीरे बड़े घावों में बदल जाती है।

(छ) आंखों की रोशनी में कमी : आंखों की रोशनी में कमी भी मधुमेह रोग का एक प्रमुख लक्षण है। रोग की शुरुआत में ही आंखों की रोशनी कम होने लगती है और वस्तुएं धुंधला-धुंधला सा दिखाई पड़ने लगता है। किसी भी वस्तु को देखने के लिए उन्हें आंखों पर कुछ ज्यादा ही जोड़ देना पड़ता है।

(ज) आम संक्रमण भी देर से ठीक होना : मधुमेह रोगियों के शरीर में होने वाले किसी भी तरह का आम संक्रमण भी जल्द से ठीक नहीं होते। छोटे-छोटे संक्रमण जो आसानी से ठीक हो जाते हैं बड़े घावों मे बदल जाते हैं।

अंतिम शब्द

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको आज का हमारा यह खास लेख काफी पसंद आया होगा। ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए नई उड़ान के साथ जुड़े रहे तथा इस लेख को अपने दोस्तों के साथ नीचे दिए गए विभिन्न सोशल मीडिया Links के माध्यम से शेयर अवश्य करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.