गूगल से मेरा नाम क्या है कैसे पूछें | Google Se mera naam kya hai kaise Poochhe

0

गूगल से मेरा नाम क्या है कैसे पूछें : हर मनुष्य का उसका नाम उसकी पहचान होती है तथा हर कोई अपना नाम सुनना पसंद करता है। अपनी पसंदीदा नाम को सुनने के लिए लोग क्या-क्या नही करते है। लेकिन कैसा हो, गूगल से आप Google Mera Naam Kya Hai जैसे सवाल करे और इसके बदले मे google आप को अपना सबसे पसंदीदा नाम बताये। आप को कितनी खुशी होगी इसका अन्दाजा आप खुद ही लगा सकते है। अब सवाल उठता है कि आखिर यह सब होगा कैसे तथा गूगल को मेरा नाम कैसे पता होता है । तो चलिए नई उड़ान के आज के इस खास लेख में हम इन्हीं सभी सवालों को विस्तार से जानते है।

आखिर गूगल से ‘मेरा नाम क्या है’ पूछने पर गूगल मेरा नाम कैसे बता देता है ? :

क्या आप जानते है कि हर बडे Business को चलाने के लिए कम्पनियां अपने लिए एक P.A. यानी कि personal assistant रखती है। जो उसका हर एक कार्य को देखता है। ठीक इसी को ध्यान में रखते हुए google ने हम सब के Personal कार्यों को आसान बनाने के लिए हमारे बीच गूगल असिस्टेंट (google assistant) नाम कि एक google feature देती है। गूगल के इस feature का उपयोग करके हम मेरा नाम क्या है जैसे सवालों के उत्तर पाते है साथ ही साथ हम अपने दैनिक जीवन के विभिन्न कार्यों को करने मे काफी आसानी पाते है।

आखिर क्या है ‘मेरा नाम क्या है’ जैसे सवालों को जवाब देने वाला गूगल असिस्टेंट ? :

गूगल असिस्टेंट (Google assistant), गूगल के द्धारा विकसित किया गया एक ऐसा features है जो Google Now से विकसित हुआ है तथा यह सभी android smart phone मे उपलब्ध है। हमारी एक आवाज पर कार्य करने वाला Google assistant हमें सभी महत्वपूर्ण जानकारीयों को देता है साथ ही साथ हमारे Personal कार्यों को आसान बनाने के लिए हमारे Voice और Typing से प्राप्त डाटा के माध्यम से हमारे कार्यों को आसान बनाता है।

कब तथा किसके द्धारा लांच किया गया था गूगल असिस्टेंट (Google assistant) :

गूगल असिस्टेंट (Google assistant) को google के C.E.O. सुंदर पिचाई द्धारा सन् 2016 मे लांच किया गया था। google के C.E.O. सुंदर पिचाई एक भारतीय मुल के अमेरिकी नागरिक हैं।

आखिर कैसे कार्य करता है मेरा नाम क्या है जैसे सवालों का उत्तर बताने वाला गूगल असिस्टेंट :

यदि आप android smart phone यूजर है तो सबसे पहले अपने फोन के होम बटन को कुछ देर तक दबा कर रखे। अब Hello google या hey google जैसे डाटा को अपने Voice या फिर typing के माध्यम से Google assistant को प्रदान करे। आप के द्धारा दिये गये डाटा के साथ ही गूगल असिस्टेंट (Google assistant) पूरी तरह से एक्टिव हो जाता है। अब Google assistant से अपने अनुसार इसे कार्य करने को कहे।

गूगल से ‘मेरा नाम क्या है’ कैसे पूछे :

सबसे पहले हमें अपने फोन के होम बटन को कुछ देर तक दबा कर रखना होगा। अब हमें गूगल असिस्टेंट को hello google या hi google बोलना होगा। अब गूगल असिस्टेंट से मेरा नाम क्या है जैसे सवाल करने होंगे। आप जैसे ही Google assistant से यह सवाल करते है तो गूगल कहता है कि मुझे आप का नाम नही मालूम। अतः गूगल को आप अपना नाम बताये। आप जैसे ही google को अपना नाम बताते है गूगल अपने डाटाबेस मे आप का नाम को सुरक्षित कर लेता है। अगली बार जब भी आप गूगल से Google mera naam kya hai जैसे सवाल करते है तो गूगल बिना किसी देरी के आप का सबसे खुबसूरत नाम को बताने लगता है।

गूगल असिस्टेंट कैसे डाउनलोड करें । how to download google assistant in hindi :

गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करने के लिए आप के फोन में Google assistant की सुविधा होनी चाहिये। वैसे तो आज कल बाजार में जितने भी android smart phone आ रहे है उन सभी मे पहले से ही गूगल असिस्टेंट की सुविधा मौजूद रहता है। फिर भी यदि किसी कारणवश यह फीचर आप के फोन में उपलब्ध नहीं है। और आप google के इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते है तो सबसे पहले आप को google play store पर जा कर Google assistant को सर्च करना होगा। अब आप को दिखाई गई एप अपने फोन में install करना होगा।

गूगल असिस्टेंट की भाषा को हिंदी में कैसे बदले | how to change google assistant language :

गूगल असिस्टेंट को हिंदी भाषा में सिलेक्ट करने के लिए हमें निम्नलिखित Step का पालन करना होता है

  • Step no. 1 : सबसे पहले हमें अपने फोन के दाहिने साइड के ऊपरी हिस्से में दिखाई देने वाले प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना होता है।
  • Step no. 2 : हम जैसे ही अपनी प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक करते हैं तो हमारे सामने Setting नाम का एक ऑप्शन दिखाई देता है जिस पर हमे क्लिक करना होता है।
  • Step no. 3 : अब जैसे ही सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करते है तो हमारे सामने assistant नाम की एक और ऑप्शन दिखाई देने लगता है जिस पर हमें क्लिक करना होता है।
  • Step no. 4 : अब हम जैसे ही असिस्टेंट नाम के ऑप्शन पर क्लिक करते है तो हमारे सामने लैंग्वेज नाम का एक और ऑप्शन दिखाई देने लगता है। अतः इस ऑप्शन पर क्लिक करते हुए हमें इसमे हिंदी भाषा को सर्च करना होता है तथा उस पर क्लिक करना होता है। हम जैसे ही हिन्दी भाषा को select करते है तो हमारा google assistant हिंदी भाषा मे कार्य करने लगता है।

गूगल असिस्टेंट से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल और उसके जवाब

Google assistant क्या है ?

गूगल का ही एक प्रकार का features जो हमारे voice और typing जैसे प्राप्त डाटा के माध्यम से कार्य करता है।

क्या Google assistant से हम सिर्फ अपना नाम ही पूछ सकते है ?

नही, जैसा कि उपर बताया जा चूका है Google assistant एक ऐसा featurs जिसके माध्यम से आप मेरा नाम क्या है जैसे सवालों करने के अतिरिक्त इससे अपने मन पसंद के संगीत सुनाने को कह सकते है या आप किसी को कोई संदेश भेजना चाह रहे हो या आप आज का मौसम की जानकारी प्राप्त करना चाह रहे हो तो बस google assistant को इसकी सूचना दे दे। google assistant एक ही झटके में उन सभी जानकारीयों को आप के सामने प्रस्तुत कर देता हैं।

Google के वर्तमान के CEO कौन है ?

गूगल असिस्टेंट (Google assistant) को google के C.E.O. सुंदर पिचाई द्धारा सन् 2016 मे लांच किया गया था। google के C.E.O. सुंदर पिचाई एक भारतीय मुल के अमेरिकी नागरिक हैं।

अन्तिम शब्द

उम्मीद करते हैं कि आपको आज का हमारा यह खास लेख आपको काफी पसंद आया होगा और आप आसानी से गूगल से मेरा नाम क्या है पूछें सकते हैं। ऐसे ही मजेदार जानकारियो के लिए हमारे साथ जुडे रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.