सबसे अच्छा लैपटॉप : जानिए भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला लैपटॉप कौन सा है?

सबसे ज्यादा बिकने वाला लैपटॉप : आज की तेज रफ्तार वाली दुनिया में लैपटॉप अब एक फैशन नहीं बल्कि यह हम सब के लिए एक आवश्यक जरुरत बन कर उभरा है। चाहे आप एक छात्र हो, बिजनेसमैन हो या फिर एक नौकरीपेशा वाले व्यक्ति आपकी हर जरुरी कार्यों के साथ ही साथ आपके मनोरंजन के लिए एक अच्छा लैपटॉप होना बहुत जरूरी है। भारतीय बाजारों में लैपटॉप की ढ़ेर सारे विकल्प मौजूद होने के कारण आपको अपने या अपने प्रियजनों के लिए एक अच्छा और किफायती लैपटॉप खरीदना चुनौती पूर्ण कार्य हो सकता हैं। ऐसे में आज के इस खास लेख में हम आपके लिए भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला लैपटॉप का विवरण लेकर आये हैं। इस लेख में दिए गए सभी लैपटॉपों को बहुत ही सावधानी के साथ चुना गया है। चाहे आप नये यूज़र हो या फिर एक पेशेवर इस लिस्ट में आप दोनों की हर जरुरतों को पूरा ध्यान रखा गया है।

सबसे ज्यादा बिकने वाला लैपटॉप

नयें लैपटॉप खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

जब भी आप अपने लिए लैपटॉप खरीदने के लिए मार्केट में जाये तो आप नीचे दिए गए बातों पर जरूर गौर करें

(क). अपना उद्देश्य निर्धारित करें: आप जब भी मार्केट में नया लैपटॉप खरीदने जाए तो सबसे पहले आप अपने लैपटॉप खरीदने का मुख्य उद्देश्य को जरूर निर्धारित कर लें। अलग-अलग उद्देश्यों के लिए बाजार में अलग-अलग तरह के लैपटॉप मौजूद होते हैं।

(ख). खरीदें जाने वाले लैपटॉप के प्रोसेसर पर ध्यान केंद्रित करें: किसी भी लैपटॉप का अच्छा परफॉर्मेंस में उसके प्रोसेसर का मुख्य भूमिका रहता है अतः आपके लैपटॉप में जितना अच्छा प्रोसेसर होगा वह लैपटॉप उतना ही अच्छा परफॉर्मेंस करेगा।

(ग). लैपटॉप के रैम पर भी दौरान एक नजर : आपके लैपटॉप के अच्छे परफॉर्मेंस में आपके लैपटॉप के रैम का भी महत्वपूर्ण भूमिका रहता है। अतः जहां तक संभव है अपनी बजट के अनुसार अधिक से अधिक रैम वाले लैपटॉप खरीदने की कोशिश करें। अच्छे परफॉर्मेंस के लिए कम से कम 8GB रैम वाले लैपटॉप ही खरीदने की कोशिश करें।

(घ). लैपटॉप के बैटरी लाइफ को भी चेक करें: आपको हमेशा लम्बे बैटरी बैकअप वाले लैपटॉप को ही खरीदने चाहिए।

(ड़) लैपटॉप का स्क्रीन साइज : अपने उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए लैपटॉप का स्क्रीन साइज भी महत्वपूर्ण हो जाता है। यदि आप अपने लैपटॉप के साथ हमेशा ही यात्रा करने में व्यस्त रहते हैं तो जहां तक हो सके आपको छोटी स्कीम वाले लैपटॉप को ही खरीदना चाहिए।

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला लैपटॉप कौन सा है?

नीचे आपको भारतीय बाजारों में सबसे ज्यादा बिकने वाला लैपटॉप का विवरण दिया गया है। जहां से आप अपनी जरूरत के हिसाब से अपने लिए सबसे अच्छा लैपटॉप का चयन कर सकते है

क्र.स.लैपटॉपरेटिंगकीमतलिंक
01.एसर एस्पायर लाइट3.9/531999अभी खरीदें
02.एप्पल मैकबुक एयर4.5/581990अभी खरीदें
03.एसर एस्पायर 5 गेमिंग4/554990अभी खरीदें
04.लेनोवो आइडियापैड स्लिम 34.3/534990अभी खरीदें
05.शाओमी नोटबुक अल्ट्रा4.2/546990अभी खरीदें
06.आसुस वीवोबुक3.9/540990अभी खरीदें

(क). एसर एस्पायर लाइट 11वी पीढ़ी का इंटेल कोर का प्रोसेसर

भारतीय बाजारों में सबसे ज्यादा बिकने वाला लैपटॉप की हमारे इस लिस्ट में सबसे पहला नाम जिसका आता है तो वह एसर कम्पनी की एसर एस्पायर लाइट की। भारतीय बाजारों में इसकी कीमत 31999 रुपये है। इस लैपटॉप में 11वी पीढ़ी का इंटेल कोर का प्रोसेसर दिया गया है जो इस लैपटॉप को बेजोड़ गति और बुद्धिमत्ता प्रदान करता है। निर्माता कंपनी द्वारा इसमें 15.6″ का फुल एचडी डिस्प्ले का सुविधा दिया गया है। इसके अतिरिक्त इस लैपटॉप में आपको 8GB रैम की सुविधा देखने को मिलेगा। यदि आप अपने या अपने प्रियजनों के लिए एक शानदार डिस्प्ले, आकर्षक डिजाइन और शक्तिशाली प्रदर्शन वाले लैपटॉप की तलाश में हैं तो आपको नि: संदेह एसर एस्पायर लाइट की ओर रुख करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: जानिए भारतीय बाजारों में बिकने वाली सबसे सस्ती और सबसे अच्छी स्मार्ट वॉच कौन सी है?

(ख). एप्पल मैकबुक एयर सबसे पतला और हल्का लैपटॉप

एप्पल विशेष रूप से अपने उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के लिए विश्व प्रसिद्ध है और एप्पल मैकबुक एयर उन्हीं में से एक है। भारतीय बाजारों में इस लैपटॉप कीमत 81990 रुपये है। यह एप्पल का सबसे पतला और हल्का लैपटॉप है इतना ही नहीं यह 15 इंच लैपटॉप की श्रेणी में दुनिया का सबसे अच्छे लैपटॉपो में एक माना जाता है। इसमें 8GB रैम के साथ 256 GB स्टोरेज की क्षमता प्रदान की गई है। यदि आप अपने लिए एक ब्रांडेड लैपटॉप की तलाश में हैं तो फिर एप्पल मैकबुक एयर लैपटॉप आप ही के लिए ही है।

(ग). एसर एस्पायर 5 गेमिंग लैपटॉप कूलिंग मोड और डूयर कापर थर्मल पाइपर्स के साथ

यदि आप गेमिंग के शौकीन हैं और आप अपने लिए एक अच्छे और किफायती गेमिंग वाले लैपटॉप की तलाश में है तब तो आपके लिए एसर एस्पायर 5 गेमिंग लैपटॉप एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। भारतीय बाजारों में इसकी कीमत 54990 रुपये है। एसर की गेमिंग वाले इस लैपटॉप में 13वी पीढ़ी का इंटेल कोर का प्रोसेसर दिया गया है और इसमें आपको 14 इंच डिस्प्ले का सुविधा मिलता है। यदि इसकी स्टोरेज क्षमता की बात की जाये तो इसमें आपको 8GB का रैम मिलता है जिसको अपनी सुविधानुसार 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त इस लैपटॉप में कई कूलिंग मोड और डूयर कापर थर्मल पाइपर्स के साथ डुअल फैन सपोर्ट की भी सुविधा मिल जाता है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय बाजारों में बिकने वाला सबसे अच्छा स्मार्ट वॉच कौन सा है?

(घ). लेनोवो आइडियापैड स्लिम 3, 8GB रैम के साथ 256 GB स्टोरेज की क्षमता

लेनोवो आइडियापैड स्लिम 3 भी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला लैपटॉप में से एक है। भारतीय बाजारों में इसकी कीमत 34990 है। इस लैपटॉप में आपको 11वी पीढ़ी का इंटेल कोर आई3 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। इस लैपटॉप में भी आपको 15.6 इन्च डिस्प्ले के साथ 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज की सुविधा मिल जाती है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय बाजारों में बिकने वाली सबसे सस्ती और सबसे अच्छी स्मार्ट वॉच कौन सी है?

(ड़). शाओमी नोटबुक अल्ट्रा विंडोज 10 का सर्पोट

हमारे लिस्ट के अगले नंबर पर जो लैपटॉप है उसकी नाम है शाओमी नोटबुक अल्ट्रा। कम्पनी द्वारा बाजार में इसकी कीमत 46990 रुपये रखा गया है। इस लैपटॉप में भी आपको 11वी पीढ़ी का इंटेल कोर का प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसके अतिरिक्त इस लैपटॉप में आपको विंडोज 10 का सर्पोट दिया गया है जो अपनी सुविधानुसार इसे विंडोज 11 में अपग्रेड किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें : भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन कौन सा है?

(च). आसुस वीवोबुक 15.6 इन्च का डिस्प्ले और 4GB का रैम

इस लिस्ट का अगले नंबर पर जो लैपटॉप आता है वह है आसुस वीवोबुक लैपटॉप का। भारतीय बाजारों में इसकी कीमत 40990 है। यह लैपटॉप में अपने इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर द्वारा संचालित होती है। यदि इसकी खासियत की बात की जाये तो इसमें आपको 15.6 इन्च का डिस्प्ले और 4GB का रैम और 256 GB का स्टोरेज क्षमता मिल जाती है।

सबसे ज्यादा बिकने वाला लैपटॉप से सम्बंधित गूगल पर अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब

Q. लैपटॉप में कौन सी जनरेशन लेटेस्ट है?

A. वैसे देखा जाए तो किसी भी लैपटॉप के जनरेशन की पहचान आमतौर पर उसमें उपयोग किये जाने वाले CPU के द्वारा किया जाता हैं। इन पीढ़ियों को आमतौर पर उसके इंटेल या एसएमडी कोडेनाम से संदर्भित किया जाता है। वर्तमान में 11वी पीढ़ी का इंटेल कोर का प्रोसेसर सबसे ज्यादा प्रचलित है।

Q. मुझे लैपटॉप पर कितना खर्च करना चाहिए?

A. किसी भी लैपटॉप को खरीदने से पहले आप सबसे पहले अपना मुख्य उद्देश्य को निर्धारित अवश्य कर लें। आप अपने या अपने प्रियजनों के लिए किस उद्देश्य हेतु लैपटॉप को खरीद कर रहे हैं। वैसे भारतीय बाजारों की दृष्टि से देखा जाए तो इसकी कीमत अलग-अलग हो सकती है और यह पूरी तरह से आपके बजट के उपर निर्भर करता है। एक सामान्य लैपटॉप के लिए आप 25000 रुपयें से लेकर 40000 रुपयें तक खर्च कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ जब आप एक ब्रांडेड लैपटॉप लेने के बारे में सोचते हैं तो आपको उसके लिए 60000 रुपयें से लेकर 150000 रुपयें तक खर्च कर सकते हैं।

Q. लैपटॉप खरीदने से पहले क्या क्या देखना चाहिए?

A. एक नया लैपटॉप खरीदने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों पर विशेष रुप से गौर करना चाहिए। सबसे पहले आपको यह समझना पड़ेगा कि आप किस उद्देश्य के लिए लैपटॉप लेना चाहते है। आपको इस लैपटॉप में क्या-क्या सुविधा चाहिए होगा इसके अतिरिक्त आपको इसके साफ्टवेयर प्रक्रिया को समझना होगा तथा इसकी बैटरी बैकअप और इसकी सुरक्षा पर ध्यान देना होता है।

निष्कर्ष

तो यह था भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला लैपटॉप का सम्पूर्ण लेखा-जोखा। आपको हमारा यह लेख कैसा लगा मुझे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स मे लिख कर अवश्य बतायें। ऐसे ही प्रौद्योगिकी और गैजेट्स सम्बंधित हिंदी लेख के लिए हमारे साथ जुड़े रहे और इस हिंदी ब्लॉग को फालो करते रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.