स्मार्ट वॉच : जानिए मार्केट में सबसे सस्ती और सबसे अच्छी स्मार्ट वॉच कौन सी है?

सबसे सस्ती और सबसे अच्छी स्मार्ट वॉच : आज के समय में खुद को फिट रखना बेहद जरूरी है। यही वजह है कि स्मार्ट वॉच को खरीदना और उसे पहनना अब एक फैशन नहीं बल्कि यह हम सब के लिए एक आवश्यक जरुरत बनकर उभरा हैं। भारतीय बाजारों में निर्माता कंपनियां समय-समय पर ढ़ेर सारे नये फिचर्स के साथ स्मार्ट वॉच की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करती रहती है। हालांकि उपलब्ध विकल्पों की अधिकता के कारण अपने या अपने प्रियजनों के लिए एक अच्छा और किफायती स्मार्ट वॉच का चयन करना एक कठिन कार्य हो जाता है। ऐसे में आज के हमारे इस खास लेख का उद्देश्य भारतीय बाजारों में धूम मचा रही सबसे सस्ती और सबसे अच्छी स्मार्ट वॉच के बारे में आपको मार्गदर्शन करते हुए उनके रहस्यों को उजागर करना है। इस खास लेख में आप भारतीय बाजारों में सबसे ज्यादा बिकने वाली सबसे सस्ती और सबसे अच्छी स्मार्ट वॉच को गहराई से जानेंगे। तो चलिए बिना देर किये विस्तार से जानते हैं भारतीय बाजारों में धूम मचा रही सबसे सस्ती और सबसे अच्छी स्मार्ट वॉच और उनके फीचर्स के बारे में

स्मार्ट वॉच खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

जब भी आप मार्केट में एक नया स्मार्ट वॉच खरीदने के लिए जाये तो आप नीचे दिए गए बातों पर गौर जरूर करें

(क). अपना उद्देश्य निर्धारित करें: मार्केट में अलग-अलग उद्देश्यों के लिए अलग-अलग तरह के स्मार्ट वॉच मौजूद हैं। अतः आप जब भी मार्केट में नया वॉच खरीदने जाए तो निर्धारित करें की आपको स्मार्ट वॉच क्यों चाहिए। क्या आप अपने लिए ऑक्सीजन ट्रैकिंग, डायनामिक हार्ट रेट मॉनिटरिंग या ब्लड प्रेशर ट्रैकिंग जैसे उद्देश्यों के लिए वॉच को खरीदना चाह रहे हैं या फिर किसी अन्य उद्देश्यों के लिए।

(ख). अपना बजट निर्धारित करें: बाजार में अलग-अलग रेंज के स्मार्ट वॉच मौजूद है अतः एक नया स्मार्ट वॉच खरीदने से पहले अपना बजट निर्धारित कर लें। कम बजट के साथ ही भारतीय बाजारों में अनेकों वॉच मौजूद है नीचे आपको सबसे सस्ती और सबसे अच्छी स्मार्ट वॉच की लिस्ट मिल जायेगी जहां से आप अपने लिए बजट अनुकूल एक अच्छे स्मार्ट वॉच का चयन कर सकते हैं।

(ग) स्मार्ट वॉच का स्क्रीन साइज : अपने उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए वॉच का स्क्रीन साइज भी महत्वपूर्ण हो जाता है। आप अपने लिए ऐसा डिजाइन चुनें जो आपकी शैली की अनुकूल हो।

(घ). बैटरी लाइफ को भी चेक करें: आपको हमेशा लम्बे बैटरी बैकअप वाले स्मार्ट वॉच को ही खरीदने चाहिए। भारतीय बाजारों में बहुत से ऐसे वॉच मौजूद है जो आपसे दैनिक चार्जिंग की मांग करते है जबकि कुछ स्मार्ट वॉच सात या उससे भी अधिक दिनों का बैटरी बैकअप देते हैं।

(ड़). अनुकूलता: वॉच को खरीदने से पहले निर्धारित कर लें कि यह स्मार्ट वॉच आपके स्मार्टफोन से कनेक्टिविटी के लिए अनुकूल है या नहीं। हमेशा स्मार्टफोन कनेक्टिविटी अनुकूल वाले स्मार्ट वॉच का चयन करें।

सबसे सस्ती और सबसे अच्छी स्मार्ट वॉच कौन सी है?

नीचे आपको भारतीय बाजारों में सबसे ज्यादा बिकने वाली सबसे सस्ती और सबसे अच्छी स्मार्ट वॉच का विवरण दिया गया है। जहां से आप अपनी जरूरत के हिसाब से अपने या अपने प्रियजनों के लिए सबसे सस्ती और सबसे अच्छी स्मार्ट वॉच का चयन कर सकते है

स्मार्ट वॉचरेटिंगप्राइसलिंक
फायर बोल्ट फीनिक्स स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ4.21399अभी खरीदें
फायर-बोल्ट निंजा कॉल प्रो प्लस स्मार्टवॉच4.21399अभी खरीदें
फायर बोल्ट निंजा 3 फुल टच स्क्रीन स्मार्ट वॉच4.1999अभी खरीदें
नॉइस पल्स 2 मैक्स स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्ट वॉच41499अभी खरीदें
बोट एक्सटेंड टू एडवांस डेडिकेटेड ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच4.11699अभी खरीदें

(क). फायर बोल्ट फीनिक्स स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ

सबसे सस्ती और सबसे अच्छी स्मार्ट वॉच की हमारी इस लिस्ट में पहले स्थान पर जो स्मार्ट वॉच है उसका नाम है ‘फायर बोल्ट फीनिक्स स्मार्टवॉच’। एमाजोन और फ्लिपकार्ट जैसे आनलाइन साइटों पर इस स्मार्ट वॉच को 4.2 की बेहतरीन रेटिंग प्राप्त है। भारतीय बाजारों में यह स्मार्ट वॉच ब्लैक, स्लेटी और रोज गोल्ड जैसे दर्जनों कलर में मिल जायेगा। निर्माता कंपनी द्वारा इस स्मार्टवॉच में 1.3 इंच का कलरफुल टन स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है इसके अतिरिक्त इस स्मार्ट वॉच में आपको 260 एनआईटीएस ब्राइटनेस का सुविधा भी देखने को मिल जाएगा जो तेज धूप में आपको पूरी तरह से देखने की सुविधा प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि अगर इस स्मार्ट वॉच को एक बार चार्ज कर लिया जाये तो इस स्मार्ट वॉच को आप पूरे एक सप्ताह तक बिना चार्ज किये यूज़ कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त इसमें 120+ स्पोर्ट्स मोड़ की सुविधा प्रदान की गई है जहां से आप अपने मनपसंद स्पोर्ट्स गतिविधियों को आसानी से ट्रैक कर पाएंगे। अगर इसकी प्राइस की बात की जाये तो इस स्मार्ट वॉच को आप एमाजोन, फ्लिपकार्ट जैसे आनलाइन साइटों पर 1400 रुपये के आसपास आसानी से खरीद सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय बाजारों में सबसे ज्यादा बिकने वाला लैपटॉप कौन सा है?

(ख). फायर-बोल्ट निंजा कॉल प्रो प्लस स्मार्टवॉच

सबसे सस्ती और सबसे अच्छी स्मार्ट वॉच की हमारी इस लिस्ट में अपने नम्बर पर जो स्मार्ट वॉच है उसका नाम है फायर-बोल्ट निंजा कॉल प्रो प्लस स्मार्टवॉच। अमेजॉन पर इस स्मार्ट वॉच को भी 4.2 की बेहतरीन रेटिंग प्राप्त है। भारतीय बाजारों में यह स्मार्ट वॉच ब्लैक, स्लेटी और रोज गोल्ड जैसे 14 से ज्यादा कलर में मिल जायेगा। कंपनी द्वारा इस स्मार्टवॉच में आपको 1.3 इंच का कलरफुल टन हाई रिजॉल्यूशन डिस्प्ले दिया गया है और इस स्मार्ट वॉच में भी आपको 260 एनआईटीएस ब्राइटनेस का सुविधा भी देखने को मिल जाएगा। इस स्मार्ट वॉच में आपको चौबीसों घंटे ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन मॉनिटर की सुविधा मिलती है इसके अलावा फायर-बोल्ट के इस स्मार्ट वॉच में आपको एचडी कॉलिंग की सुविधा मिलती है। एमाजोन, फ्लिपकार्ट जैसे आनलाइन साइटों पर इस स्मार्ट वॉच को भी आप 1400 रुपये के आसपास आसानी से खरीद सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

(ग). फायर बोल्ट निंजा 3 फुल टच स्क्रीन स्मार्ट वॉच

इस लिस्ट के अगले नंबर पर हमने फायर बोल्ट निंजा 3 स्मार्ट वॉच को रखा है। अमेजॉन पर इस स्मार्ट वॉच को 4.1 की बेहतरीन रेटिंग प्राप्त है और मार्केट से इस स्मार्ट वॉच को आप काला, नेवी ब्लू और हरा जैसे दर्जनों मनपसंद कलर मे आसानी से खरीद सकते हैं। इस स्मार्ट वॉच में कंपनी द्वारा 1.69 इंच की बड़ी डिस्प्ले दिया गया है इसके साथ ही साथ इस वॉच से आप डायनामिक हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लू ऑक्सीजन ट्रैकिंग और ब्लड प्रेशर ट्रैकिंग जैसे अनेकों फिचर्स देखने को मिलेगा। निर्माता कंपनी इसके बैटरी को लेकर 7 दिनों तक चलने का दावा करती है। एमाजोन, फ्लिपकार्ट जैसे आनलाइन साइटों पर इस स्मार्ट वॉच को आप 1000 रुपये के आसपास बड़ी ही आसानी के साथ खरीद सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

(घ). नॉइस पल्स 2 मैक्स स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्ट वॉच

सबसे सस्ती और सबसे अच्छी स्मार्ट वॉच की इस लिस्ट में अगले नंबर पर जो स्मार्ट वॉच है उसका नाम है नॉइस पल्स 2 मैक्स स्मार्टवॉच। यूजर्स द्वारा अमेजॉन पर इस स्मार्ट वॉच को 5 में से 4 की बेहतरीन रेटिंग प्राप्त है। इस स्मार्ट वॉच को भी आप काला, नेवी ब्लू और हरा जैसे दर्जनों कलर मे खरीद सकते हैं। नॉइस के द्वारा इस स्मार्ट वॉच में 1.85 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है इसके साथ ही साथ इस वॉच में आपको फुल टच का सुविधा भी देखने को मिल जाती है। इसके अतिरिक्त इस वॉच में आपको बी.टी. कॉलिंग की सुविधा भी दिया गया है जिसकी मदद से आप बिना अपने स्मार्टफोन को टन किये ही अपने प्रियजनों को सीधे बातचीत कर सकते हैं और उनके कॉल को रिसीव भी कर सकते हैं। इस स्मार्ट वॉच में आपको 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड़ की सुविधा भी मिल जाती है। इस स्मार्ट वॉच को आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से एमाजोन, फ्लिपकार्ट जैसे आनलाइन साइटों पर 1500 रुपये के आसपास बड़ी ही आसानी के साथ खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: जानिए भारतीय बाजारों में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन कौन सा है?

(ड़). बोट एक्सटेंड टू एडवांस डेडिकेटेड ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच

इस लिस्ट का अगला और लास्ट नंबर का जो स्मार्ट वॉच है उसका नाम है बोट एक्सटेंड टू एडवांस डेडिकेटेड ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच। यूजर्स द्वारा इस स्मार्ट वॉच को 5 में से 4.1 की बेहतरीन रेटिंग प्राप्त है। इस वॉच को आप पिच ब्लैक, ब्राउन लैदर और नीला जैसे दर्जनों कलर में मार्केट से खरीद सकते हैं। बोट द्वारा डिजाइन किया गया इस स्मार्ट वॉच में आपको 1.69 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले देखने को मिलेगा। बोट एक्सटेंड टू एडवांस डेडिकेटेड ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग, ऑक्सीजन ट्रैकिंग के साथ डायनामिक हार्ट रेट मॉनिटरिंग और ब्लड प्रेशर ट्रैकिंग जैसे अनेकों फिचर्स देखने को मिलेगा। इस स्मार्ट वॉच को आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से एमाजोन, फ्लिपकार्ट जैसे आनलाइन साइटों पर 1700 रुपये के आसपास बड़ी ही आसानी के साथ खरीद सकते हैं।

सबसे सस्ती और सबसे अच्छी स्मार्ट वॉच से सम्बंधित गूगल पर अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब

Q. स्मार्ट वॉच में सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है?

A. फायर बोल्ट, नॉइस, सैमसंग, रियली और एप्पल भारतीय बाजारों की दृष्टि से सबसे अच्छी स्मार्ट वॉच निर्माता कंपनियों में से एक है। हालांकि अपने लिए सही स्मार्ट वॉच का चयन करते समय अपने बजट, उद्देश्यों और स्मार्ट वॉच में मौजूद सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए चयन करना चाहिए।

Q. मुझे कौन सी स्मार्टवॉच लेनी चाहिए?

A. आप अपने उद्देश्य, बजट, स्क्रीन साइज और खरीदें जाने वाले स्मार्ट वॉच में मौजूद सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अपने लिए एक बढ़िया स्मार्ट वॉच को चयन कर सकते है। कुल मिलाकर देखा जाए तो आप फायर बोल्ट फीनिक्स स्मार्टवॉच, फायर-बोल्ट निंजा कॉल प्रो प्लस, फायर बोल्ट निंजा 3 और नॉइस पल्स 2 मैक्स में से किसी एक को अपने पसंद अनुसार खरीद सकते हैं।

Q. सबसे बढ़िया स्मार्ट वॉच कौन सा है?

A. फायर बोल्ट फीनिक्स स्मार्टवॉच, फायर-बोल्ट निंजा कॉल प्रो प्लस, फायर बोल्ट निंजा 3, बोट एक्सटेंड टू एडवांस डेडिकेटेड ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच और नॉइस पल्स 2 मैक्स यह सभी सबसे सस्ती और सबसे अच्छी स्मार्ट वॉच की एक बढ़िया उदाहरण है जो आप अपने बजट और सुविधा अनुसार चयन कर सकते हैं।

Q. क्या स्मार्टवॉच कॉल रिसीव कर सकती है?

A. बिल्कुल स्मार्ट वॉच से आप कॉल रिसीव और मैसेजिंग जैसे अनेकों सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इन सुविधाओं के लिए वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का समर्थन प्राप्त होता है जिसकी मदद से आप अपने स्मार्ट वॉच को सीधे अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर यह सुविधा पा सकते हैं।

Q. क्या स्मार्ट वॉच बिना फोन के काम करती है?

A. वैसे तो हर स्मार्ट वॉच को पूरी तरह से कार्य करने के लिए स्मार्टफोन में उस कंपनी का मोबाइल एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना पड़ता है। लेकिन आजकल मार्केट में बहुत से ऐसे वॉच आ चुके हैं जो बिना फ़ोन के ही कार्य करते हैं। इन स्मार्ट वॉच में एक मेमोरी कार्ड और एक सिम कार्ड का उपयोग करके इंटरनेट, कालिंग और मेसेजिंग जैसे सुविधाओं को प्राप्त किया जा सकता है।

Q. स्मार्ट घड़ी में कौन सा सिम लगता है?

A. आजकल मार्केट में बहुत से ऐसे वॉच आज चुके हैं जो सिधे स्मार्टफोन को कनेक्ट किये बिना भी उपयोग किया जा सकता है इसके लिए इन स्मार्ट वॉचों में माइक्रो सिम का उपयोग करके किया जाता है।

निष्कर्ष

तो यह था भारतीय बाजारों में सबसे ज्यादा बिकने वाली सबसे सस्ती और सबसे अच्छी स्मार्ट वॉच का सम्पूर्ण लेखा-जोखा। आपको हमारा यह खास लेख कैसा लगा मुझे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स मे लिख कर अवश्य बतायें। ऐसे ही टेक और गैजेट्स सम्बंधित हिंदी लेख के लिए हमारे साथ जुड़े रहे और इस हिंदी ब्लॉग को फालो करते रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.